इल्ज़ाम न दे श्रृंगार भुलाने का
इल्ज़ाम न दे श्रृंगार भुलाने का ,
हुआ नहीं है वख्त अभी महफ़िल में आने का,
दिया जवाब कुछ तलवारों ने मयान को,
प्रश्न उठा जब रक्त स्नान कराने का।
बाजार लगा जब अंग्रेज़ी मंडी में ,
अपना दाम बताने का,
कितने दामन नीलाम हुए,
कितनों ने संकल्प किया मिट जाने का,
छुट-पुट बूंदों ने मौसम को बाँधा,
सबने एक लक्ष्य को साधा,
कितनी तलवारें झूमीं ,
नृत्य हुआ विजय तिलक लगाने का,
इतने में क्रांति गूंज गई,
निश्चय हुआ गदर मचाने का,
रण चंडी ने शंख नाद किया,
दशकों का कलंक मिटाने का,
झाँसी को याद समय अभी भी है ,
आंगन में लक्ष्मी के आने का,
शिव के त्रिशूल सी गिरी शत्रू पर,
समय यही था काली बन जाने का,
धरती को रक्त रंजित कर जाने का,
या फिर कण-कण मिट्टी में मिल जाने का,
मानव की ताकत का भान,
समय को अभी यहीं कराने का।
गौज़ खान की बिजली चमकी,
तात्या की तलवार थी मचली,
झाँसी की मिट्टी का कण-कण बारूद बना,
और मन जन-जन का अंगार बना,
वो जिसका रथ विजय स्वयं थी,
खड़ा बलिदान ,स्वप्न लिए सारथी बन जाने का,
बहुत हुआ अपमान धरा का,
बहुत हुई अब कूटनीति,समय हुआ रणनीति दिखलाने का,
घोड़े पर सवार लक्ष्मी का,
सिंह सहित दुर्गा बन जाने का,
निज बालक को लिए उतरी ,
रण रज को चूम लगाया माथे पर चंदन,
नहीं हुआ सूनी मांग, कलाई का एक पल भी क्रंदन,
सेना का बल एक तलवार कर रही थी पोषित,
जाग उठी स्वाभिमान की आग जो थी बरसों से शोषित,
कितने अंग्रेजों का रक्त चखा,
यज्ञ यही था शमशीर की प्यास बुझाने का,
सन सत्तावन अमर रहेगी,
वचन दिया है भविष्य को इतिहास बताने का,
धिक्कार है जो मिट्टी का ऋण भूल गए,
इल्ज़ाम लगा ग्वालियर पर,धरती को कलंक लगाने का,
धधक रहे थे सब ,सबका अंतर रण भूमि हुआ था,
साधन यही एक था सबको शीतल कर जाने का।
जीवित अब भी है वो गौरव हिंदुस्तान का,
रक्षक है हर व्यक्ति बन भैरव, इसके मान का,
बुद्ध यहाँ हैं,युद्ध यहाँ हैं,
हमने निश्चय किया दोनों की ताकत दिखलाने का,
सम्मान हाथ जोड़ और झुक कर करते हैं,
कर में लेकिन निज सम्मान का बल रखते है,
जहाँ संकल्प यही है ,
कि फिर न कोई तलवार को दे,
इल्ज़ाम श्रृंगार भुलाने का,
भले तलवार लौट न पाए,
गौरव होगा मयान को विधवा हो जाने का,
इल्ज़ाम न दे श्रृंगार भुलाने का।
- प्रिंसी मिश्रा
Kya baat hai.. itihaas hi saamne aa gaya... very nice.. bless you..
ReplyDeleteKya baat hai.. itihaas hi saamne aa gaya... very nice.. bless you..
ReplyDeleteधन्यवाद मैंम^-^...._/\_
ReplyDelete